सरकाघाट। सरकार की किसी भी योजना और प्रचार प्रसार को लेकर मीडिया सबसे अहम सेतु की भूमिका निभाता है परंतु अभी भी प्रदेश कांग्रेस सरकार में ऐसे अधिकारी बैठे हैं जो नहीं चाहते कि सरकार की किसी भी योजना का जनता तक प्रचार प्रसार हो सके ऐसा कुछ ही घटित हुआ है। सरकाघाट में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के कार्यक्रम में जहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह के साथ तीन बड़ी योजनाओं के शिलान्यास के साथ-साथ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता की परंतु इस कार्यक्रम को लेकर सरकाघाट के पत्रकारों को उन्हीं के तीन-तीन विभागों के अलावा लोक संपर्क विभाग तक ने आमंत्रण करना जरूरी नहीं समझा किसी भी आला अधिकारी तक ने सरकार के कार्यक्रम को प्रचार प्रसार मिले इसके लिए कोई भी सूचना तक प्रकाशित नहीं करवाई।
जबकि भाजपा के समय ऐसे इवेंट को एक बड़े कार्यक्रम की तरह पेश किया जाता रहा है। सरकाघाट पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान उपाध्यक्ष राजेंद्र महाजन वरिष्ठ पत्रकार पवन प्रेमी भूताशन शर्मा विजय ठाकुर सुनील शर्मा रितेश चौहान ने इसकी शिकायत उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को व्हाट्सएप पर भेजी है पत्रकारों ने कहा की माननीय उपमुख्यमंत्री खुद पत्रकारिता की पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं और हमारे लिए सम्मानीय हैं। वे खुद भली भाँति जानते हैं का आज भाजपा मीडिया के दम पर ही टिकी हुई है। क्या संबंधित विभागों व लोक संपर्क विभाग का यह दायित्व नहीं बनता था कि इस कार्यक्रम को आमजन तक पहुंचाया जाता।