हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में भीषण सड़क हादसे के दौरान 3 युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बिलिंग घाटी में राजगुंधा के करीब एक ऑटो कार गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार तीनो युवको की मौके पर ही मौत हो गई। वह सभी मृतक बीड़ के निवासी थे। ये दर्दनाक हादसा सोमवार देर रात 12:00 बजे के करीब हुआ।
हादसे में मारे गए मृतकों में दो युवक टैक्सी चालक और एक पैराग्लाइडर पायलट है। मिली जानकारी के अनुसार, वह तीनो युवक कार में सवार होकर राजगुंधा में पार्टी से लौट रहे थे। इसी दौरान उनके साथ ये भीषण हादसा हुआ और उनकी कार एक गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा हैं कि तीनों मृतकों की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास है। रात के वक़्त गहरी खाई में गिरी कार और इस भीषण हादसे का मंगलवार सुबह (17 अक्टूबर) ही पता चल पाया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।