कुत्ते को सबसे ज्यादा वफादार जानवर माना जाता हैं। जो इंसानो के लिए सबसे ज्यादा वफादार होता हैं। वही, कुत्तो की वफादारी की ऐसी कई घटनाएं हैं जिनसे कुत्तों की वफादारी के बारे में पता चलता हैं। इतना ही नहीं कुत्तों की वफादारी पर काफी फिल्मे भी बनाई जा चुकी हैं। ऐसी ही वफादारी का एक किस्सा हिमाचल प्रदेश से भी सामने आया है। दरअसल, हिमाचल के बिलिंग घाटी से दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। आश्चर्ये की बात तो यह थी कि इन शवों के पास उनका पालतू कुत्ता पिछले दो दिन से भूखा-प्यासा बैठा रहा। धर्मशाला जिले की बिलिंग घाटी में पुलिस द्वारा दो शव बरामद किए गए हैं। जिनकी बर्फ में फिसलने या गिरने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस द्वारा बताया गया कि एक पालतू कुत्ता लगभग दो दिनों से शवों के पास ही बैठा रहा और जंगली जानवरों से उनके शवों को बचाता रहा।
दरअसल, बिलिंग घाटी में एक महिला सहित दो पर्यटक रविवार को लापता हो गए थे। पुलिस ने बताया कि दोनों की तलाश कर रही बचाव टीम द्वारा मंगलवार को जर्मन शेफर्ड के भौंकने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद पुलिस उस कुत्ते की आवाज का पीछा करते हुए पहुंची, जो मृतकों के शव थे वह पैराग्लाइडर प्वाइंट से तीन किलोमीटर नीचे पैदल मार्ग के किनारे पड़े थे। पुलिस के मुताबिक, अल्फा नामक कुत्ता लगभग दो दिनों तक शवों की रक्षा करता रहा और उन शवों को जंगली जानवरो से बचाता रहा। मृतक की पहचान अभिनंदन गुप्ता (30) निवासी पठानकोट और उसकी दोस्त महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली प्रणिता (26) के रूप में हुई है।