हरियाणा के फरीदबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा सेक्टर 64 के स्थानीय निवासी पिछले 3 महीने से टूटे रोड की समस्या से परेशान है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 3 महीने से कई बार अधिकारियों और विधायक के चक्कर काट चुके हैं। परंतु उनकी कोई नहीं सुनता इस रोड को टूटा होने के चलते यहां से गुजरने वाले वाहनों से काफी धूल उड़ती है। बाबजूद इसके प्रशासन और विधायक इसकी शुध नहीं लेते।।
तस्वीरों में दिखाई दे रहा है यह नजारा बल्लभगढ़ के सेक्टर 64 का है जहां पर स्थानीय लोग पिछले 3 महीने से टूटे रोड होने के चलते परेशानियों से जूझ रहे हैं लोगों का कहना है कि बारिश के समय में तो इस रोड से निकलना दुर्भर हो जाता है और साथ ही बारिश ना हो तो यहां से गुजरने वाले वाहनों की वजह से इतनी धूल उड़ती है कि बुजुर्गों को पूरे दिन भर धूल का सामना करना पड़ता है। वह स्थानीय लोगों का कहना है कि हुडा विभाग की लापरवाही के चलते इस रोड को तोड़ा गया है। इसे लेकर कई बार हुडा विभाग के अधिकारी और स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा से गुहार लगा चुके हैं। परंतु उनकी कोई भी सुनने को तैयार नहीं है।