Breaking News

लुधियाना सज्योपिपलू बल्याणा मढ़ी, बस सीधी नहीं चलाई तो करेंगे आंदोलन

सरकाघाट। हिमाचल पथ परिवहन निगम सरकाघाट की बस जो पिछले लगभग 40 वर्षों से लुधियाना, बल्याणा, मढ़ी के लिए चलती थी। इस बस को विभाग द्वारा बंद कर दिए जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह बस का सरकाघाट से मढ़ी के यह शाम को 5:30 बजे चलती थी और मढ़ी से लुधियाना के लिए सुबह 6:30 चलती थी, तथा यह बुक सरकाघाट में 8:00 बजे पहुंच जाती थी और इस बस के चलने से लोगों को सरकाघाट से नेरचौक मेडिकल कॉलेज, AIIMS बिलासपुर व मेडिकल कॉलेज हमीरपुर जाने के लिए समय पर बसें मिलती थी, लेकिन इस बस के बंद हो जाने से लोगों को अब टैक्सी या फिर दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और वह समय पर ओपीडी में भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस बस की जगह सरकाघाट से 5:00 शाम को  सरी चलने वाली बस को मढ़ी भेजा जा रहा है और यही बस सुबह लौगणीं तक सवारियों को ला रही है और उसके बाद यह बस सवारियों को लाने के लिए सरी चली जाती है।

लौगणीं पहुंचने पर लोगों को बस का आधा घंटा तक इंतजार करना पड़ रहा है उसके बाद उन्हें स्योह शिमला बस मिलती है जो सरकारघाट में 8:40 पर पहुंचती है तब तक मेडिकल कॉलेजो को जाने वाली बसें नहीं मिलती और लोगों को फिर डर-डर की ठोकरें खानी पड़ती है लोगों द्वारा इस बस को पहले की तरह ही चलने के लिए कई बार अधिकारियों आग्रह किया गया लेकिन उन्होंने लोगों की इस मांग को अनसुना कर दिया लोगों में विभाग व सरकार के प्रति इस बारे में गहरा रोष व्याप्त है लोगों में विजय ठाकुर ओम प्रकाश विपिन कुमार राजेश कुमार नत्थूराम रोशन लाल रमेश चंद मेहर रामनाथ कैप्टन केसव कैप्टन विद्यासागर परमदेव सिंह कुलदीप सिंह अरुण कुमार धोनी चंद सुनील कुमार आसाराम रामशरण अजीत सिंह कृष्ण चंद्र रामपाल सुरेश कुमार मीरा देवी ममता देवी संता देवी शकुंतला देवी सोमा देवी सरला देवी रीना देवी मीना देवी कान्ता देवी  देवी पवना देवी मोहनलाल कमला देवी बालम राम प्रभु देवी कला देवी आदि ने विभाग व प्रदेश सरकार से इस बस को पहले की तरह ही चलाए जाने की मांग की है तथा कहा है कि अगर यह बस एक सप्ताह के अंदर नहीं चलाई गई तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। उन्होंने कहा कि इस बस से क्षेत्र की लगभग 12 पंचायत के लोगों को लाभ मिलता है।

क्या कहते हैं अधिकारी

स्टाफ की कमी के कारण ऐसी परिस्थिति  पैदा हुई थी अब दोबारा इस बस  को पहले की तरह चलाया  जाएगा और लोगों को हो रही परेशानी से भी निजात दिलाई जाएगी ।

About admin

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.