मनाली। महिलाओं की महानाटी व झांकियां कार्निवाल की शोभा बढ़ाएगी। दो से छह जनवरी तक मनाली में आयोजित होने वाले कार्निवाल को लेकर मनाली घाटी की महिलाओं में भारी उत्साह है। कार्निवाल कमेटी ने 19 से 22 दिसंबर तक आवेदन की प्रक्रिया रखी है। जो भी महिला मंडल आवेदन करेंगे उन्हें ही अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। यह आवेदन खण्ड विकास अधिकारी नग्गर के कार्यालय में जमा करने हैं। पिछले साल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कार्निवाल में महिलाओं का मनोबल बढ़ाया था और अधिक मात्रा में भाग लेने वाली मातृ शक्ति की सराहना कर उनको मिलने वाले मानदेय में बढ़ोतरी भी की थी। इस बार कार्निवाल को लेकर महिला शक्ति में भारी उत्साह है। इस बार कुल्लवी नाटी सहित झांकियों में भाग लेने वाले महिला मंडलों की संख्या मे भारी इजाफा होगा।
एसडीएम एवं कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने कहा कि मनाली शरदोत्सव 2023 में भाग लेने के इच्छुक महिला मंडलों का पंजीकरण विकास खण्ड कार्यालय नग्गर में 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक प्रातः 10 बजे से सायं पांच बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के महिला मंडल इन तिथियों में अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें।20 दिसंबर को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले विंटर क्वीन व वायस ओफ विंटर कार्निवाल के आडिशन को टीम मंगलवार सुबह रवाना होगी। कार्निवाल कमेटी ने 20 को चंडीगढ़, 22 को शिमला, 24 को मंडी, 26 को कुल्लू व 28 को मनाली में आडिशन निर्धारित किए हैं।