महाराष्ट्र के नागपुर शहर के बाहरी इलाके में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई हैं। इस हादसे में एक ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना काटोल-कलमेश्वर रोड पर सोनखंब गांव के पास बीती रात करीब 12.15 से 2 बजे के बीच में हुआ। उन्होंने बताया कि कार में सवार सात लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे कि उसी वक़्त उनकी कार सोयाबीन ले जा रहे एक ट्रक से जा टकराया।
इस दौरान कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। आगे उन्होंने बताया कि हादसे के बाद तीन अन्य लोगों को इलाज के लिए नागपुर लाया गया और उनमें से दो की भी वहीं मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत काफी नाज़ुक बताई जा रही है। वही, उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगामी जांच जारी हैं।