सरकाघाट। मल्होत्रा अस्पताल व ट्रामा सेंन्टर द्वारा अपोलो मैक्स हेल्थ केयर सेंटर बरच्छवाड़ में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शशीकान्त और जनरल व लैपरोस्कोपिक सर्जन डॉ. मनन मल्होत्रा ने करीब 100 से अधिक लोगों का प्रारंभिक चेकअप किया और जरूरी चेकअप भी किए गए, जिसमें अधिकांश लोगों में स्वास्थ्य संबंधी लापरवाहियां सामने आई प्रसिद्ध गायनी स्पेशलिस्ट डॉक्टर शशिकांत ने बताया कि शिविर के दौरान सबसे अधिक केस प्रेगनेंसी न ठहरने के पाए गए। उन्होंने बताया कि 18 से 45 आयु वर्ग में अधिकतर महिलाओं में जंक फ़ूड के सेवन के कारण प्रेगनेंसी ठहरने में प्रॉब्लम आ रही है दूसरे नंबर पर महावारी केस सामने आए अधिकतर बच्चियों और महिलाओं ने हार्ड व नियमित काम करना छोड़ दिया है साग सब्जी के बजाए खाने में जंक फूड ज्यादा खाया जा रहा है जो बीमारियों का मुख्य कारण हो रहा है। उन्होंने कहा महिलाएं रोजाना कम से कम 45 मिनट सैर करें और नियमित रूप से योग और व्यायाम करें तभी तंदुरुस्त रह सकते हैं।
कम पानी पीने से बढ़ रही है गुर्दे की बीमारियां- डॉक्टर मनन
जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर मनन मल्होत्रा ने बताया की लोगों द्वारा कम पानी पीने से गुर्दे में पत्थरी की बीमारियां बढ़ रही है। रोजाना कम से कम 2 लीटर पानी अवश्य पीना चाहिए। उन्होंने बताया की छाती में गिल्टी और जांघ में पीक पड़ने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं शरीर पर होने वाली किसी भी फोड़े और फिंसी में खुजली होने पर नाखून से बिल्कुल भी ना खरोंचे, पत्थरी की समस्या होने बाद समय-समय पर जांच करवाते रहें और फॉलोअप लेते रहे। उन्होंने बताया की यह स्वास्थ्य जांच शिविर हर वीरवार को अपोलो मैक्स हेल्थ केयर सेंटर बरच्छवाड़ में निशुल्क आयोजित किया जाएगा।