Breaking News

मार्शल आर्ट सरकाघाट ने झटके 3 गोल्ड व 2 कांस्य पदक

सरकाघाट। सुंदरनगर के सिरडा इंजीनियरिंग महाविद्यालय में किक बॉक्सिंग हिमाचल प्रदेश द्वारा भारतीय किक बॉक्सिंग महासंघ (वाको इंडिया) के अंतर्गत खेलो इंडिया किक बॉक्सिंग लीग का आयोजन नोलखा में किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग संघ(वाको इंडिया) के महासचिव डॉ. संजय कुमार यादव(परशुराम अवॉर्डी) ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 12 टीमों ने भाग लिया जिसमे लगभग 200 महिला खिलाडियों ने भाग लिया।

जिसमे मार्शल आर्ट सरकाघाट के नेशनल किकबॉक्सिंग रेफरी मोहित राणा व टीम कोच रोहित राणा के साथ चार सदस्य महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे आस्था पटियाल ने लाइट कोंटैक्ट में 42 भार किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल, पूनम ने 37 भार किलोग्राम वर्ग में लाइट कोंटैकट में गोल्ड मेडल व म्यूजिकल फॉर्म व पॉइंट फाइट में रजत पदक और अनवी ठाकुर ने लाइट कोटैक्ट के 52 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल व समायरा ने म्यूजिक फॉर्म में पांचवा स्थान हासिल किया। 

इस उपलब्धि के अवसर के मार्शल आर्ट सरकाघाट के ट्रेनर मोहित राणा ने चारों महिला खिलाड़ियों को व उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और बच्चों को मार्शल आर्ट गेम्स खेल के साथ साथ सेल्फ डिफेंस के रूप में भी लाभ उठा सकते है। मार्शल आर्ट इंस्ट्रक्टर मोहित राणा व टीम कोच रोहित राणा के लगातार प्रयासों से सरकाघाट क्षेत्र का नाम अब राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक नाम कमाने के लिए तयार हो रहा है और लोगो से अपने बच्चों को मार्शल आर्ट सरकाघाट से जुड़ने का आग्रह किया।

About admin

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.