हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की निहरी, द्रुमुट बैहली, सेगल और मलोहच पंचायत में गत दिनों अग्निकांड में चार परिवारों के आशियाने राख होने की दुखद घटना के बाद विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल सहित रोटरी क्लब सुंदरनगर ने मदद के हाथ बढ़ाते हुए सहायता की गई। शुक्रवार को विश्राम गृह सुंदरनगर में अग्निकांड पीड़ित चारों परिवारों के लोगों को मदद राशि, राशन किट के साथ गर्म कपड़े और कंबल विधायक राकेश जम्वाल और रोटरी क्लब द्वारा भेंट किए गए। प्रभावितों में मलोह पंचायत के मनोज कुमार, छबी राम ख़रीडी, भुवनेश्वर कुमार सेगल और भाग सिंह नेहर निहरी को विधायक राकेश जम्वाल की ओर से प्रत्येक को दो-दो कंबल सहित 10-10 हजार रुपए की मदद राशि प्रदान की गई और साथ ही रोटरी क्लब सुंदरनगर द्वारा भी उन पीड़ित परिवारों को कुल 22 कंबल और राशन कीटों के साथ गर्म वस्त्र प्रदान किए। इस अवसर पर रोटरी क्लब सुंदरनगर के प्रधान ML महाजन समेत अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि अग्निकांड में अपना सब कुछ गवाने वाले पीड़ित परिवारों की इस संकट की घड़ी में उनके सेवक और सुख-दुख के साथी के रूप में यह मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं इन सभी परिवारों की मदद कर सकू। इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र में गत दिनों अग्निकांड पीड़ित परिवारों को अपनी और रोटरी क्लब द्वारा कंबल, राशन किट और गर्म वस्त्र प्रदान किए गए।
Tags Himachal Latest News Himachal News Himachal News Today Himachal news update himachal pradesh Mandi MLA Rakesh Jamwal sarkaghat
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …