सरकाघाट। कांग्रेस सरकार ने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकाल में लोगों की सुविधा के लिए खोले गए संस्थानों को बंद कर दिया है जिसमें ईलाका भदरोता का बहुउद्योगिक कालेज भदरोता, पशु-चिकित्सालय पटड़ीघाट शामिल है। सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर की अगुवाई में इन संस्थानों को बंद करने पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ घरना प्रदर्शन किया था और राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा था। विधायक ने विधायक प्राथमिकता की बैठक में इन डीनोटिफाई किए संस्थाओं को तुरंत खोलने की बात प्रमुखता से रखी।
विधायक ने कहा कि पॉलिटेक्निकल कॉलेज भदरोता के लिये लोगों ने 10 बीघे जमीन दान कर दी है। विधायक ने अपने क्षेत्र की प्राथमिकताओं में विधायक प्राथमिकता की बैठक में नागरिक अस्पताल सरकाघाट, नागरिक अस्पताल बलद्वाडा, पी.एच.सी. और सी.एच.सी. में डॉक्टरों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने, बहुमंजिला बस अड्डा सरकाघाट, भदरोता क्षेत्र में संयुक्त कार्यलय भवन, पुलिस चौकी भदरोता, कार पार्किग सरकाघाट, सीर खड्ड के तटीयकरण, सरकाघाट नगर परिषद के अर्न्तगत मल निकासी कार्य को शीघ्र पूरा करना, बलद्वाडा में बस अड्डे के निर्माण की बात सरकार के समक्ष रखी हैं। साथ ही सरौरी-रोपड़ी-पाटी-झंझैल-दवारडू सड़क के सुधार व सरकाघाट की अन्य सड़कों के सुदृढ़ीकरण व विधायक प्राथमिकता में डाली गई सड़कों के विषय पर विधायक प्राथमिकता की बैठक में अपनी बात रखी।