मनाली। क्रिसमस व न्यू ईयर को एडवांस बुकिंग ने रफ्तार पकड़ी ली है। 22 दिसंबर से चार जनवरी तक कमरों की मांग बढ़ गई है। इस बीच मनाली के अधिकतर स्तरीय होटल बुक हो चुके हैं। बिना बुकिंग के आने वाले पर्यटकों को पसंदीदा होटल न मिलने की दिक्कत हो सकती है। पर्यटन कारोबारियों की माने 15 दिसंबर से पर्यटन कारोबार गति पकड़ लेगा और जनवरी के पहले सप्ताह तक अच्छा रहेगा। आईबेक्स होटल मनाली के संचालक रोशन राणा, व सार्थक रिजेंसी के एमडी बुद्धि प्रकाश ठाकुर व मनाली महल के एमडी अनिल मेहरा ने बताया कि क्रिसमस व न्यू ईयर को एडवांस बुकिंग ने रफ्तार पकड़ ली है। उन्होंने बताया कि इस बीच पर्यटन कारोबाहै। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष बुद्धि ने कहा कि क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर एडवांस बुकिंग बेहतर चल रही है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने कहा कि दो से छः जनवरी तक राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्रिसमस से लेकर कार्निवाल तक मनाली में पर्यटकों से रौनक लगी रहेगी।
Tags Himachal Latest News Himachal News Himachal News Today Himachal news update himachal pradesh Manali
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …