सरकाघाट। उपमंडल की चौकी पंचायत के कलोगा गांव निवासी अशोक कुमार उर्फ रवि (30) पुत्र रूप लाल की गत शनिवार रात को मामूली विवाद में जान से हाथ धोना पड़ा। मृतक अपने दोस्तों अनिल, राकेश और नरेंद्र कुमार के साथ एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इस दौरान एक ऑल्टो कार ( एचपी 013एम 3486) से दो युवक उतरे और उन्होने अशोक कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। गले में गहरा जख्म होने से वह जमीन पर गिर गया। साथ खड़े युवक नरेंद्र कुमार ने अशोक को उठाने की कोशिश की तो हमलावरों ने चाकू से उसकी पीठ पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर डाला। हमलावर युवकों ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की लेकिन नरेंद्र के साथियों ने उन्हें रोका और उन्ही के वाहन में घायलों को सिविल अस्पताल मंडप ले गए, जहां चिकित्सकों ने अशोक कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि, घायल नरेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मैडिकल कॉलेज अस्पताल रैफर कर दिया। इसी बीच हमलावर युवक अपनी कार वहीं छोड़ कर एक अन्य कार (एचपी 28बी 6489) में बैठ कर फरार हो गए। पुलिस को दिए गए बयान में घायल नरेंद्र कुमार ने पूरे घटनाक्रम में गुड्डू राम पुत्र बीरिया राम और सुनील कुमार पुत्र रोशन लाल गांव डोलन ब्रांग को वारदात का कसूरवार ठहराया है।
बताया जा रहा है कि हमलावरों की अशोक कुमार के दोस्तों से पुरानी रंजिश थी लेकिन उन्हें मृतक का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होने उसे जान से मार दिया। वहीं, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम का कहना है कि मृतक अशोक कुमार उर्फ रवि का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हमलावरों को हिरासत में लेकर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मौके पर मंडी से फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है, उन्होंने भी जरूरी साक्ष्य एकत्रित कर लिए है और मामले की आगामी कार्यवाई शुरू कर दी हैं।