सरकाघाट। उपमंडल धरमपुर की संधोल तहसील में पिछले चौबीस दिनों से अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठी नारी शक्ति अपने धरने स्थान पर डटी रही। पिछले शनिवार से इन महिलाओं ने चौबीस घंटे दिन रात का आन्दोलन छेड दिया है जिसमे महिलाएं रात को खून जमा देने वाली ठंड में भी धरने स्थान पर पूरी निष्ठां के साथ डटी हैं। जिसमे मोखरू से शुक्ला देवी, भलुई से यशोदा देवी, भलुई से ही पावना देवी अनशन पर बैठी हैं। महिलाओं ने बताया कि मातृ शक्ति आज सड़को पर ठण्ड में ठिठुर रही हैं और नेता लोग अपने घरों में हीटर लगाकर आराम कर रहे हैं। महिलाओं का कहना है की वोट मांगने के समय ये लोग झुण्ड बनाकर घर घर में दर्जनों बार हाथ जोड़े आते हैं लेकिन अब इनको जनता की पीड़ा दिखाइ नहीं दे रही है। उन्होंने कहा की यह अब केवल महिलाओं की ही नहीं समूचे संधोल की लड़ाई बन गई है जिसमे सरकार को जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए ।
Tags Himachal Latest News Himachal News Himachal News Today Himachal news update himachal pradesh sarkaghat
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …