किन्नौर। निचार मंडल भाजयुमो अध्यक्ष लकदीप सिंह कायथ्यान ने कार्यकारिणी का ऐलान किया है। बुधवार को निचार मंडल भाजयुमो के नवनियुक्त अध्यक्ष लकदीप सिंह कायथ्यान ने भावानगर में एक नीजि होटल में मंडल भाजपा अध्यक्ष मदन धनौरूह और पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय नेगी सहित महामंत्री ज्ञावा पालदेन की मौजूदगी में कार्यकारिणी कार्यकारिणी का ऐलान करते हुए कहा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें जो दायित्व दिया है उसके लिए पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं का आभार प्रकट करते है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश अनुसार उरनी के मनजीत लखान, यांगपा फर्स्ट के देविंद्र रापाल्टो, पूनंग के दीपक कुमार, बरी के हेमंत जिन्टू, रूपी के अजय नेगी, चगांव के गुलशन डेरयान, कासरिम के मनोज कुमार की ताजपोशी उपाध्यक्ष पद पर की गई है। जबकि सुंगरा नरेंद्र नेगी और रूपी के संजय दुध्यान को महामंत्री, रोकचारंग के विरेंद्र नेगी को कोषाध्यक्ष, निचार के निशांत नेगी, सुंगरा के मोक्ष कोच्च, दुतरंग के भरत भूषण, चगांव के युद्धिष्ठर नेगी, रूपी के रजनीश, निचार के नवीम को सचिव नियुक्त किया।
नाथपा के अशीष नेगी और छोटा कम्बा के कपिल नेगी को कार्यालय सचिव। जब कि काफनू के कुलविंदर सोई को मीडिया प्रभारी, यांगपा सैकेंड के इन्द्र भूषण जांगपो सोशल मीडिया प्रभारी, जानी के शिशू पाल नेगी और पानवी के राहुल नेगी को आईटी प्रभारी, मीरू के मोहित कुमार की प्रवक्ता पद पर ताजपोशी की गई है।
जबकि काचरंग के सुशांत नेगी, अनुप शाले यांगपा फर्स्ट, अशील नेगी वायुदा, अजेंद्र नेगी मीरू, नीतीश विशान यांगपा फर्स्ट, अंकित नेगी चगांव, अंकित झा भंडारी काफनू, विरेंद्र कुमार रूपी, राज कमल थानंग, सुमित कुमार काफनू, राहुल नेगी रामणी, रामसागर कटगांव, नरेंद्र नेगी कंडार, राहुल नेगी काफनू, राधा कृष्ण कटगांव, विकास नेगी पुजारी चौरा, राम मिलन यांगपा सैकेंड, मंगत राम टापरी, मनोज नेगी ग्रांगे, रवि कुमार सुरचो, शिव कुमार होए, सुनील दत्त सयोगी चौरा, विशाल नेगी यांगपा फर्स्ट, धर्मेन्द्र नेगी छोटा कम्बा, रोहन नेगी कंगोस, प्रदीप कुमार शुआल युला, साहिल खांगसर यांगपा फर्स्ट और विवेक नेगी ग्रांगे को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लकदीप कायथ्यान ने कहा यह कार्यकारिणी तुरंत प्रभारी ढंग से लागू होगी।