Breaking News

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने रखा 2 मिनट का मौन….

चंडीगढ़, 30 जनवरी। महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आज सैक्टर-6 पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में उनके आदर्शों को याद किया गया और प्रातः 11 बजे 2 मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि राष्ट्रपिता ने समूचे राष्ट्र को सत्य व अहिंसा की राह दिखाई और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया और कहा कि यदि प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी उनके दिखाए रास्तो जैसे- हमेशा सच बोलना, अहिंसा के पथ पर चलना, अपना कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा भाव से करना आदि का संकल्प धारण करे तो यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को आत्ममंथन करते हुए अपने कार्यों का आकलन करना चाहिए ताकि राष्ट्रपिता ने जिस सशक्त भारत का सपना देखा था उसे हम सब मिलकर साकार कर सके।

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने वालों में पुलिस महानिदेशक के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था ममता सिंह, आईजी एडमिन संजय कुमार, आईजी कानून एवं व्यवस्था हरदीप दून , एआईजी प्रशासन मनीषा चौधरी, एआईजी प्रोविजनिंग कमलदीप गोयल सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

About News Desk

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.