मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में निजी वाहन चालक पुलिस की आंख में धूल झोंककर चांदी कूट रहे है। मनाली में करीब 200 निजी वाहन टैक्सी का काम कर रहे हैं। निजी वाहन चालक नेहरूकुंड से सैलानियों को मनमाने दाम पर सोलंगनाला तक ले जा रहे हैं। इससे सरकार को टैक्स भरने वाले टैक्सी चालक परेशान हैं। टैक्सी चालक मनाली से पर्यटकों को नेहरूकुंड तक ले जा रहे हैं। उससे आगे फोर बाय फोर के नाम पर निजी वाहन चालक पर्यटकों को मनमाने दाम लेकर सोलंगनाला ले जा रहे हैं। बीते कल टैक्सी यूनियन मनाली के पदाधिकारियों ने नेहरुकुण्ड में धावा बोल दिया।
उन्होंने पर्यटकों को ले जा रहे निजी वाहनों को पकड़ा और उन्हें पर्यटकों को गुमराह न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। हिमाचल टैक्सी यूनियन मनाली के प्रधान पूर्ण चन्द ठाकुर ने कहा कि वह शिकायतें करके थक गए हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है। उन्होंने बताया कि इन प्राइवेट वाहन चालकों ने मनाली में खुली लूट मचा रखी है। इससे एक ओर जहां टैक्सी ऑपरेटरों को नुकसान हो रहा है वहीं मनाली का भी नाम खराब हो रहा है। उन्होने प्रशासन से आग्रह किया कि इन प्राइवेट वाहन चालकों पर कड़ी करवाई अमल में लाई जाए। मनाली थाना प्रभारी मुकेश राठौर ने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही है। सैलानियों को सेवाएं देने वाले प्राइवेट वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 14 निजी वाहनों को पर्यटक ले जाते हुए पकड़ा है और उन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उनके चालान भी काटे हैं।