राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ नग्गर ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए 160000 रुपये की राशि दी है। आज शुक्रवार को संघ के पदाधिकारियों ने विधायक भुवनेश्वर को इसका चेक सौंपा। विधायक ने राहत कोष में अनुदान करने के लिए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ नग्गर व समस्त अध्यापकों की सराहना की। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव गोपी राम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्राथमिक शिक्षक संघ खंड नग्गर सरकार के साथ है। विधायक से नग्गर खंड के एचटी और जेबीटी के खाली पड़े पदों को भरने के लिए भी चर्चा हुई। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द इन पदों को पदोन्नति और भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड नग्गर के प्रधान तुले राम, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ कुल्लू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंज लाल, खंड नग्गर के महासचिव गोपी राम, कोषाध्यक्ष सेस राम, महालेखाकार शेर सिंह, जिला क्रीड़ा संघ के सचिव शैलेन्द्र किशोर, जिला उप प्रधान टिका रानी और अन्य पदाधिकारी व अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
Tags breakingnews donation Himachal Latest News himachal pradesh HIMACHALCM himachalcongress sukhwindersinghsukhu Teacher trendingnews
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …