सरकाघाट। खण्ड विकास कार्यलय गोपालपुर (सरकाघाट) के कार्यालय में बीते कल को पंचायत समिति सदस्यों की त्रैमासिक बैठक बुलाई गई थी और तय समय पर सभी बीडीसी सदस्य खंड विकास अधिकारी कार्यालय मे पहुंच भी गए थे। तब उन्हें पता चला कि बीडीओ किसी जरूरी मीटिंग से मण्डी गए हैं ऐसा सुनते ही सभी बीडीसी सदस्यो ने आक्रोशित होकर बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। और कहा कि यह वैठक तीन माह में एक बार होती है अगर यह बैठक भी नही की जाए तो क्षेत्र के विकास कार्य कैसे होगें। उन्होंने बताया की सभी बीडीसी सदस्यो के लिए यह बैठक जरूरी होती है और इस बैठक में बीडीओ की मौजूदगी अहम होती है। बीडियो का बैठक में न आना आज की ही बात नही है ऐसी पहले भी कई बार हो चूका हैं। इस स्थिति मे सभी बीडीसी सदस्यो में रोष बड़ता जा रहा है जो उचित नही है। उन्होने मांग की है कि तीसरे महिने तय समय पर ही बैठक की जाए, किसी तरह से बैठक को टाला ना जाए। इस मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष सीमा कुमारी ,वाइस चेयरमैन विनीत ठाकुर तथा सदस्यों में राम कुमारी मीना कुमारी प्रमिला देवी अंजना देवी अंजना कुमारी संजय कुमार चंद्रमणि सुनीता देवी तथा अन्य सभी मौजूद रहे। इस विषय पर खंड विकास अधिकारी विवेक पाल से बात हुई तो उन्होंने बताया की जिला उपायुक्त द्वारा एक बैठक जिला मुख्यालय में बुलाई गई है। उसमें उन्हें तुरंत जाना पड़ा तथा अपना कार्यभार वह दफ्तर के ही एक कर्मचारी ब्रह्म दास को सौंप कर आए हैं। बीडीसी सदस्यों के साथ बैठक रद्द होने का उन्हें भी खेद है जल्द बैठक बुलाई जाएगी।
Tags Himachal Latest News Himachal News Himachal News Today Himachal news update himachal pradesh Mandi sarkaghat
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …