सरकाघाट। राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में बी-वॉक हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म विभाग के आठ छात्र-छात्राओं को हयात होटल एंड रिजॉर्ट्स ने नौकरी के ऑफर लैटर प्रदान किए हैं। चयनित छात्र पंजाब के लुधियाना में नौकरी के लिए जाएंगे। हयात होटल एंड रिजॉर्ट्स एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो आने वाले समय में भारत में 11 नए होटल खोलने जा रही है। हयात का भारत में पहला होटल दिल्ली में 1982 में खुला था। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर कौडल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
डॉ कौडल ने कहा कि महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर रहा है और उसी को देखते हुए मल्टीनेशनल कंपनियां महाविद्यालय में आ रही हैं। प्रधानाचार्य ने चयनित विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। नोडल ऑफिसर डॉ विनोद कुमार ने बताया कि छात्रों को डिग्री से पहले ही लाखों रुपए के सालाना पैकेज के ऑफर मिल रहे हैं और बी वॉक कोर्स आने से छात्रों को रोजगार के अपार अवसर मिले हैं, जिन विद्यार्थियों को ऑफर लेटर्स मिले उनमें दीपक, आशीष, आदित्य, ट्विंकल, साक्षी, निखिल, तमन्ना तथा पल्लवी शामिल है।