सरकाघाट। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल संधोल में सप्ताह भर चले राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर परिसर स्वंय सेवकों ने एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्य धीरज कौशल ने की। इस दौरान उन्होंने एन एस एस से छात्रों द्वारा शिविर के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यो की खूब प्रशंसा भी की। उन्होंने सभी सेवा योजना से जुड़े छात्रों को मैडल पहनकर सम्मानित किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने दिनेश जम्वाल ने भी बेस्ट स्वंय सेवियों को ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान स्कूली छात्रों ने कई रंगारग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम अधिकारी मनोज सकलानी व सोनिया ने बताया सप्ताह भर स्वंय सेवकों ने स्कूली परिसर को संवारा, पौधरोपण किया और खेल के मैदान को साफ़ कियाम, इसके साथ-साथ नई प्रतियोगिता के लिए नई फील्ड भी तैयार कीं। इस दौरान 3 दिन पहले स्थानीय विधायक चन्दरशेखर ने भी इन्हें प्रोत्साहित करते हुए इनके कार्यो का निरीक्षण कर इनकी पीठ थपथपाई थी।