सरकाघाट। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संधोल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य दिनेश सिंह जमवाल ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जयराम कुमार शर्मा बतौर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने झंडा लहराया जिसके तुरंत बाद स्वंसेवियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। विशेष अतिथि ने स्वयंसेवियों को प्रोत्साहित किया और मौके पर छात्र छात्राओं को नशे के विरुद्ध और सड़क सुरक्षा पर जानकारी दी।
प्रभारी शर्मा ने बताया कि वे प्रयास करेंगे की छात्रों को सड़क नियमों पर पूरी जानकारी देंगे। मुख्यातिथि प्रधानाचार्य दिनेश जमवाल ने स्वयमसेवी छात्रों को सेवा भावना और जीवन में दूसरों की सेवा करने पर प्रोत्साहित किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी मनोज सकलानी और सोनिया सकलानी ने मंच संचालन किया जिसने शिविर में भाग लेने वाले स्वमसेवियों की दिनचर्या और शिविर की जानकारी दी। मनोज सकलानी ने बताया कि इस शिविर में दतवाड़ पंचायत के ड्योडी गांव को गोद लिया गया हैं जिसमें लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर, अस्पताल परिसर, स्कूल परिसर को संवारा जाएगा।
उन्होंने बताया की शिविर में 59 स्वयंसेवी भाग ले रहे है जिसमे 31 छात्र और 28 छात्राएं भाग ले रहे है। इस दौरान अपनी दिनचर्या में ये स्वयंसेवी सुबह साढ़े पांच बजे से रात दस बजे तक विभिन्न सेवा कार्यों को अंजाम देंगे। इस दौरान निर्मल ठाकुर, यशवंत सिंह मंधोत्रा, राजेश कुमार, शशि जमवाल मंच पर मौजूद रहे। मौके पर स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।