मनाली। मंगलवार को रोहतांग गए पर्यटकों के कदम बर्फ के फाहों ने रोक लिए। सुबह लगभग सौ से अधिक वाहन परमिंट प्राप्त कर रोहतांग की ओर गए। मढ़ी में भारी हिमपात होता देख पुलिस ने पर्यटकों को रोहतांग नहीं भेजा। मंगलवार को रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा सहित उंची चोटियों में हिमपात का क्रम जारी रहा। चोटियों में हिमपात और घाटी में बारिश का क्रम शुरु हो गया जो दिन भर चलता रहा। मौसम के बिगड़े मिजाज ने जून महीने में भी ठंड का अहसास करवा दिया है। लगातार खराब चल रहे मौसम से हर कोई परेशान है। गुरुवार को रोहतांग दर्रा सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। बारिश से मनाली प्रचंड शीतलहर की चपेट में आ गई है।
गुरुवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। सुबह मनाली में हल्की बारिश हुई। दोपहर बाद मनाली में जमकर बारिश हुई। जबकि रोहतांग दर्राए सेवन सिस्टर पीकए मनाली पीकए घेपन पीएम आदि चोटियों पर हिमपात हुआ जबकि लाहुल के शिंकुला व बारालाचा दर्रे सहित लेडी ओफ केलंगए छोटा व बड़ा शिघ्रि ग्लेशियर में भी हिमपात हुआ। खराब मौसम के बावजूद मनाली में वाहनों की आवाजाही जारी रही। मौसम विभाग ने अभी दो दिन और बारिश की संभावना जताई है।