सरकाघाट। उपमंडल के अंतर्गत अप्पर भांबला स्थित लॉर्ड बुद्धा कालेज ऑफ एजुकेशन में टैलेंट सर्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज प्रबंधक वीएस शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। कालेज प्रिंसिपल डा. आशुतोष दुबे ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान कालेज के प्रशिक्षुओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि वीएस शर्मा ने प्रशिक्षुओं को जीवन में अनुशासन को अपनी दिनचर्या में अपनाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि बीएड प्रशिक्षु भविष्य के शिक्षक हैं यदि वे स्वयं अनुशासन में रहेंगे तो जिन बच्चों को वे शिक्षित करेंगे उन्हें भी अनुशासन सिखाएंगे। जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है तथा जीवन में अनुशासन में रहने वाला व्यक्ति निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को हासिल करता है।
इस दौरान टविंकल, उपासना, पल्लवी तथा दिव्य भारती ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। शालीनी एंड ग्रुप ने नाटी प्रस्तुत की। युक्ति और टविंकल ने डयूट गीत प्रस्तुत कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। याशिका और ग्रुप ने पंजाबी गिद्धा प्रस्तुत किया। हर्षिता और पूनम ने डयूट सांग प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। आकर्षण और साथियों ने एकांकी प्रस्तुत कर मनोरंजन किया। इस दौरान कालेज की प्रशिक्षु छात्राओं ने मॉडलिंग कर वाहवाही लूटी। इस दौरान कालेज प्रिंसिपल डा. आशुतोष दुबे और स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे।