सरकाघाट। विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि संधोल में भले पहले से चल रहे खेलो इंडिया के तहत एक अकेडमी चल रही है लेकिन बिना खेल हॉस्टल के इसका महत्व कम हो जाता है ऐसे में उन्होंने क्षेत्र की खेल गतिविधियों को देखते हुए उन्होंने निर्णय लिया है की शीघ्र एक खेल हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। अगले 15 दिनों में वो यंहा शिलान्यास करने के लिए आएंगे। इसके बनने के बाद यंहा अकेडमी में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ी यंहा आकर इस एकडेमी का लाभ ले संकेंगे।
यह बात धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने बीते कल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संधोल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में शिरक़त करने दौरान उन्होंने स्वयं सेवियों के काम की समीक्षा की ओर उन्हें सामाजिक समरसता के बीच चल रहे इनके योगदान की प्रशंसा भी की। एनएसएस प्रभारी ने विधायक को जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान स्वंय सेवको ने शिविर में स्कूल परिसर में साफ सफाई की ओर इसे चकाचक किया है। इस दौरान लक्ष्मीनारायण मंदिर के परिसर को भी साफ करने का संकल्प लिया है। एनएसएस के प्रभारी मनोज सकलानी ने बताया कि अगले दिनो में स्कूल परिसर को ओर बहेतर ढंग से सजाया सवारा जाएगा और पौधारोपण भी किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य दिनेश जम्वाल से स्कूल की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की ओर शीघ्र ही यंहा स्कूल में सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन भी दिया हैं।