मनाली। जिला परिषद अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ईकाइ नगर की चल रही कलम छोड़ हड़ताल आज 19वें दिन में पहुंच गई है। यह संघ अपनी एकमात्र मांग ”विभाग में विलय” को लेकर गत माह 30 तारीख से अपने-अपने विकास खण्डो में हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जिला परिषद अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दुनी चन्द व खण्ड अध्यक्ष हर्षदीप ने बताया कि यह संघ पिछले 24 वर्षो से अपनी मांगो को लेकर संघर्ष कर रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी नियुक्ति वर्ष 1999 व उसके बाद भी सरकार द्वारा पंचायती राज विभाग के तथा लोक सेवा चयन बोर्ड हमीरपुर के माध्यम से की है। परन्तु बाद में हमे जिला परिषद काडर में नियमित किया गया, जिस विषय से सभी अनभिज्ञ थे।
जब प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को छठा वेतन आयोग 2016 से लागू हुआ तब विभाग द्वारा इन्हे इस वेतन आयोग को लाभ देने से यह कहकर इनकार किया गया कि ये प्रदेश सरकार के किसी भी विभाग के कर्मचारी नही है। यही नहीं इन कर्मचारियों को पुरानी पैंशन योजना से भी बाहर रखा गया है। इन कर्मचारियों के लिए प्रमोशन चैनल भी नहीं है। वर्तमान में जारी हो रहे डीए तथा अन्य भत्तों से भी हमें वंचित रखा जा रहा है। जबकि आज तक हमें सभी प्रकार भते मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें मजबूरन इस कदम को उठाना पड़ गया है और आज पूरे प्रदेश के जिला परिषद कर्मचारी कलम छोड़ हड़ताल पर है। जहां तक आपदा की बात है हमने मुख्यमंत्री राहत कोश में 16 लाख रुपये तथा एक दिन का वेतन लगभग 70 लाख रुपये दान किए हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द उनकी मांग को पूर्ण करने की कृपा करें ताकि सभी अपने कार्य स्थल पर वापस लौट सके व आम जनमानस के कार्य कर सके।