बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में छोटी बबिता का किरदार निभाते हुए नजर आईं चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर का आज निधन हो गया है। सुहानी से 19 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को कहा अलविदा। सुहानी का निधन आज (17 फरवरी) दिल्ली में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टर्स द्वारा सुहानी को गलत ट्रीटमेंट देने के कारण उसकी जान चली गई। सुहानी ने अभिनेता आमिर खान के साथ फिल्म ‘दंगल’ में उनकी बेटी बबिता यानी छोटी बबीता का रोल निभाया अदा किया था। सुहानी के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले सुहानी भटनागर के पैर में चोट लगी थी और उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। जिसे देखते हुए उन्होंने अपना ट्रीटमेंट करवाया। लेकिन गलत दवाई मिलने के कारण उन्हें साइड इफेक्ट होने लगे। वही, बताया जा रहा है कि गलत दवाई मिलने से एक्ट्रेस की बॉडी में फ्लूइड बनने लगा था और यही उनके मौत का कारण बना। गलत दवाई मिलने के कारण सुहानी की मौत हो गई। सुहानी काफी वक्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में एडमिट थीं। सुहानी के परिजनों को उनका शव सौंप दिया गया है और उनका अंतिम संस्कार शनिवार को फरीदाबाद में होगा। अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में सुहानी भटनागर ने छोटी बबिता का किरदार निभाया था। आमिर खान, साक्षी तंवर और जायरा वसीम के साथ वो फिल्म में नजर आई थीं। अपनी परफॉरमेंस के चलते सुहानी ने सभी का दिल जीत लिया था और उन्हें तारीफें भी मिली थीं। ‘दंगल’ के बाद सुहानी भटनागर की एक्टिंग सभी को इतनी पसंद आई कि उन्हें टीवी के विज्ञापन भी मिलने लगने और जिस वजह से उन्हें टीवी के कई विज्ञापनों में भी देखा गया था। लेकिन एक्टिंग में अपना नाम कमाने के कुछ वक्त बाद सुहानी ने एक्टिंग को छोड़ पढ़ाई पर फोकस करने का फैसला लिया था।