चंबा। जिला चंबा की तहसील चुराह में मंगलवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। मिली जानकारी के अनुसार, तरेला मंगली रोड पर एक बाइक दुघर्टना ग्रस्त होने के कारण बाइक 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई घायल को स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से निकाला गया तथा एंबुलेंस के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल तीसा लाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया। जख्मों का ताव न सहते हुए घायल ने आधे रास्ते दम तोड दिया। मृतक युवक की पहचान 23 वर्ष, पुन्नू राम, स्वर्गीय महेश, गाँव ग्रवांण, ग्राम पंचायत मंगली, डाकघर भौडास, तहसील चुराह के रूप हुई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तीसा विजय ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है तथा मामले में आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
Tags Chamba Himachal Latest News Himachal News Himachal News Today Himachal news update himachal pradesh Road Accident
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …