चण्डीगढ़ कांग्रेस ने शनिवार को सैक्टर 17 में भाजपा के तथाकथित भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रर्दशन को जनता को गुमराह करने के लिए आयोजित एक नौटंकी करार दिया है। भाजपा द्वारा झारखंड से एक सांसद के दफ्तर में आयकर विभाग के छापे के बाद की जा रही अवांछनीय बयान बाजी और प्रर्दशन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चण्डीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि जिस पार्टी का निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष कभी रिश्वत लेते कैमरे पर पकड़ा जा चुका हो उसे इस तरह अपनी सरकारी एजैन्सियों का दुरूपयोग कर किसी व्यवसायी की रिर्टनों का आकलन किए बिना उसे दोषी ठहराने का कोई हक नहीं है।
प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने अमीर मित्रों को देश के करोड़ों रुपये लूट कर विदेश भागने का मौका दिया। इसके साथ साथ भाजपा आज देश की बहुमूल्य कम्पनियां औने पोने दामों में अपने अमीर मित्रों को बेच कर देश की अर्थव्यवस्था को खोखला करने का काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ऐसे नौटंकीनुमा प्रर्दशनों का सहारा ले रही है।