Breaking News

ग्राम पंचायत पटडीघाट के प्रधान इकलौते बेटे की दुर्घटना में मौ*त…..

सरकाघाट। उपमंडल सरकाघट की ग्राम पंचायत पटडीघाट के प्रधान विधि चन्द का इकलौता चिराग़ बुझ गया, बुझ गई हर तमन्ना, सिसक रही है हर सांस, घनघोर मातम के पहाड़ तले दब गया पुरा परिवार। घुट-घुट कर सांस लेने को मजबूर है पंचायत का हर परिवार। बताते चलें कि बीती रात को मण्डी के समीप पुलघराट नामक स्थान पर बाइक व टेंपो ट्रेक्स के बीच हुई भयंकर भिड़ंत के कारण बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनमें 22 वर्षीय एक युवक ग्राम पंचायत पटडीघाट के प्रधान  विधि चन्द का इकलौता बेटा था जो कि हाल ही में अपनी BCA की डिग्री करके MCA के लिए तैयारी कर रहा था तथा दूसरा युवक ग्राम पंचायत चमयार के राजकुमार का 21वर्षीय बेटा हरीश कुमार था। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपने किराये के कमरे से अपने  जरूरी सामान लाने के लिए बाहर गए थे। जिस वक्त यह हादसा पेश आया। दोनों युवकों के असामयिक निधन पर पुरे क्षेत्र का वातावरण गमगीन हो गया है। इस घटना से हर व्यक्ति अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।

युवक का शव जैसे ही गांव में लाया गया हर कोई आंख नम हो गईं मृतक का अंतिम संस्कार गांव के पुश्तैनी शमशान घाट में किया गया। जहां मृतक के चचेरे भाई ने चिता को मुखाग्नि दी। इस अवसर पर सरकाघाट की अनेकों पचायतों के प्रधानों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा नम आंखों से भावभीनी विदाई दी गई। बहुत ही मृदुभाषी, सयमशील, अत्याधिक कर्मठ, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी विधि चन्द पर दुखों का ऐसा पहाड़ गिरा उससे मानो हर व्यक्ती की खुद की मौत के समान हो गया है।

About News Desk

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.