Breaking News

प्रदेश सरकार के नौ वर्ष जनता के लिए रहे खुशहाल और बेमिसाल- डा. बनवारी लाल

चण्डीगढ़। हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार आमजन की भलाई के लिए कार्य कर रही हैं। प्रदेश सरकार ने संकल्प से सफलता के नौ वर्ष पूरे करते हुए अंत्योदय की भावना से हर वर्ग का भला किया है तथा यह प्रदेश की जनता के लिए खुशहाल और बेमिसाल रहे हैं। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल सोमवार को बहादुरगढ़ स्थित गणपति धाम में नगर पार्षदों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने वर्तमान सरकार और पूर्व की सरकारों के नजरिए में अंतर बताते हुए कहा कि पहले समस्याओं के लिए समाधान व योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन मनोहर लाल की सरकार में आमजन को विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से घर बैठे मिल रहा है।

सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का काम कर जनता का जीवन सरल व सुगम बनाया

सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश से भ्रष्टाचार और पर्ची-खर्ची सिस्टम खत्म कर योग्य युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का काम कर जनता का जीवन सरल व सुगम बनाया है।  

शहर के हरी नगर में पेयजल समस्या का होगा स्थाई समाधान

सहकारिता मंत्री ने नागरिकों की बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं सहित परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन व अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरवासियों की पेयजल आपूर्ति समस्या के समाधान को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे हरी नगर में पानी की समस्या का तत्परता से समाधान सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की देरी बर्दास्त नहीं की जाएगी।

About admin

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.