पहाड़ों की मल्लिका मनाली नववर्ष के जश्न के लिए तैयार है। देशभर के पर्यटकों का मनाली आना लगातार जारी है।मनाली में पर्यटकों का मेला लग गया है। मालरोड पर देर रात तक पर्यटक घूमने का आनंद उठा रहे हैं। मनाली के सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों से रौनक छा गई है।पर्यटन नगरी मनाली में सप्ताहांत व न्यू ईयर में धमाल मचेगा। जिला कुल्लू में एक लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद है। हालांकि शीत मरुस्थल लाहुल घाटी के सिस्सू व नर्सरी के सभी एक दर्जन से अधिक होटल एडवांस में पैक है लेकिन हिमपात कम होने की सूरत में पर्यटक सिस्सू के साथ साथ केलंग व जिस्पा में भी नए साल का जश्न मना सकेंगे। सैलानी दिन को एक तरफ स्नो प्वाइंट में बर्फ का आनंद उठाएंगे तो दूसरी ओर माल रोड में डीजे व कुल्लवी नाटी का भी आनंद लेंगे। इस बीच हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। हर जगह पुलिस का पहरा रहेगा। पतलीकूहल से लाहुल के सिस्सू तक जगह जगह पुलिस जवान तैनात हैं।नववर्ष के लिए मनाली अभी से पैक होने लगी है। रात 11 बजे तक सैलानी मालरोड में चहक रहे हैं। सैलानियों की आमद बढ़ते ही मालरोड के ढाबों व रेस्टोरेंटों में रौनक है। मनाली के मालरोड में रेस्टोरेंट चला रहे कमलेश ठाकुर व अतुल वर्मा ने बताया कि सैलानियों की बढ़ती आमद से पर्यटन कारोबार बेहतर है। वीरवार को लाहुल घाटी के स्नो प्वाइंटों में दिन भर पर्यटकों का मेला लगा रहा तो दूसरी ओर माता हिडिंबा परिसर, मनु महाराज मंदिर, क्लब हाउस, वशिष्ठ मंदिर, मनाली वन विहार, नग्गर, स्नो प्वाइंट, सोलंगनाला व कोठी में पर्यटकों का जमघट लगा ।
—-
क्रिसमस की धूम के बाद न्यू ईयर इव के लिए मनाली पुलिस तैयार है।पतलीकूहल से अटल टनल तक ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के खास इंतजाम किए गए हैं।जगह जगह पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है। न्यू ईयर ईव पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो और पर्यटक नववर्ष का जश्न ढंग से मना सकें, इसके लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं,,,केडी शर्मा डीएसपी मनाली
Tags anvnews breakingnews Himachal Latest News Himachal News Himachal news update himachal pradesh Manali newyear police trendingnews
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …