Breaking News

साल के अंत तक पंजाब में सात कृषि-अवशेष आधारित सीबीजी परियोजनाएं होंगी : अमन अरोड़ा

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान की इच्छानुसार राज्य में हरित ऊर्जा उत्पादन को और बढ़ाने के लिए, लगभग 79 टन प्रति दिन (टीपीडी) सीबीजी की कुल क्षमता की सात संपीड़ित बायोगैस (सीबीजी) परियोजनाएं चालू की जाएंगी। इस साल के अंत में, पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने खुलासा किया। वह नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत सचिव रवि भगत के साथ विभाग की चल रही परियोजनाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

अमन अरोड़ा ने कहा कि इन सात परियोजनाओं में सालाना 2.72 लाख टन से अधिक धान की पराली की खपत होगी। इसके अलावा, 85 टीपीडी सीबीजी से अधिक की कुल क्षमता की चार सीबीजी परियोजनाएं पहले ही चालू की जा चुकी हैं, जिसके लिए लगभग 1.70 लाख टन धान का भूसा एकत्र किया गया था। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं राज्य में पराली जलाने की समस्या को हल करने में काफी मदद करेंगी, इसके अलावा, पंजाब को हरित और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाने के राज्य सरकार के प्रयासों को भी बढ़ावा मिलेगा।

अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार पराली जलाने के मामलों को शून्य पर लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जबकि पंजाब सरकार ने एक जैव ईंधन नीति का मसौदा तैयार किया है। अर्थव्यवस्था को कार्बन मुक्त करने और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने के लिए एक ग्रीन हाइड्रोजन नीति भी बनाई गई है, इसके अलावा, राज्य को प्रौद्योगिकी अपनाने और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करते हुए क्षेत्रीय वायु गुणवत्ता में सुधार करने में सक्षम बनाया गया है।

रवि भगत ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि पिछले साल 101 सरकारी इमारतों को सोलर पीवी पैनल से लैस किया गया है और पेडा ने इस साल 897 और सरकारी इमारतों को सोलर पैनल से लैस करने का लक्ष्य रखा है। बैठक में विशेष सचिव नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत सुखजीत पाल सिंह, निदेशक पेडा एमपी सिंह, संयुक्त निदेशक राजेश बंसल और परिवहन तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायत के अधिकारी भी उपस्थित थे।

About News Desk

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.