Breaking News

iPhone15 के लॉन्च के बाद बंद हो जाएंगे ऐपल के ये फोन





चंडीगढ़: Apple iPhone 15 को लेकर लगातार नई रिपोर्ट आ रही हैं. इस साल के आखिर तक इसे लॉन्च किया जा सकता है. ऐपल हमेशा अपने नए सीरीज़ के लॉन्च के साथ अपने कुछ पुराने iPhones को बंद कर देता है. ऐसा माना जा रहा है कि इस साल भी कंपनी नए फोन की जगह बनाने के लिए पुराने मॉडल को हटा सकती है.
आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च के बाद आईफोन 12 के साथ आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्रो मैक्स और आईफोन 13 मिनी को बंद किया जा सकता है.
Apple द्वारा iPhone 12 को खत्म तो यकीनन किया जा सकता है, क्योंकि Apple शायद ही कभी किसी iPhone को तीन साल से ज्यादा के लिए रखता है
Apple आमतौर पर बिक्री के एक साल बाद अपने प्रो मॉडल को खत्म कर देता है. ऐसा ही iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ भी होने की उम्मीद की जा रही है. आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च के बाद दोनों को बंद किया जा सकता है

iPhone 15 के संभावत फीचर्स…
ऐपल के नए आईफोन 15 सीरीज़ को लेकर चर्चा तेज हो गई है. फोन से कई जानकारियां लगातार सामने आ रही है, जिससे फोन के संभावित फीचर्स मालूम हो गए हैं. हाल ही में, Apple iPhone 15 Pro की CAD इमेज ऑनलाइन सामने आईं थी, जिससे फोन के कुछ फीचर्स को लेकर दावा किया गया है. इसी बीच अब 9to5Mac ने फोन के डिजाइन, कैमरा, बटन और डिस्प्ले के बारे में कुछ और जानकारी शेयर की हैं.

iPhone 15 सीरीज़ का प्रो मॉडल टाइटेनियम केसिंग और राउंड एज को स्पोर्ट के साथ आ सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, कई यूजर्स ने मौजूदा आईफोन मॉडल में शामिल तेज किनारों के बारे में शिकायत की है. ऐसे में अगर Apple इस बार डिज़ाइन बदलता है तो ये iPhones में सबसे बड़े डिज़ाइन अपग्रेड में से एक होगा.

About

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.