Breaking News

आपदा तैयारी और प्रतिक्रिया पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न।

सरकाघाट। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के तत्वावधान में क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत आपदा पूर्व तैयारी और प्रतिक्रिया पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन आज  एस.डी.एम. स्वाति डोगरा की अध्यक्षता में बचत भवन सरकाघाट में हुआ। कार्यशाला में भाम्बला, भरनाल, फतेहपुर और रखोटा पंचायतों से गैर सरकारी संस्थाओं,  संगठनों व युवाओं ने भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए युवा स्वयंसेवको को आपदा तैयारी व प्रतिक्रिया हेतू तैयार करना, आपदा के समय घायलों की खोज व बचाव कार्य के लिए तैयारी, घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा प्रदान करना व आगजनी जैसी आपदा से निपटने के लिए तैयार करना है।

कार्यशाला में आपदा से पूर्व उचित तैयारी और प्रतिक्रया के लिए युवा स्वयसेवकों की टास्क फोर्स गठित कर उन्हें किसी भी परिस्थिति में आपदा से निपटने के लिए निपुण बनाना था। एस.डी. एम. स्वाति डोगरा ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया तथा कहा कि भविष्य में किसी भी आपदा के समय आमजन के बचाव के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ सरकारी संस्थाए और सामुदायिक संगठन भी अपनी भूमिका अच्छे से निभाने को तैयार रहें ताकि समय रहते किसी भी नुकसान से बचा जा सके।उन्होंने प्रतिभगियों को प्रमाण पत्र दे कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर राजस्व विभाग राजेंद्र पुरी कानूनगो भद्रवाड़, नंदलाल पटवारी भटोह, अनिल कुमार पटवारी जन्धरू, हंस राज पटवारी हवानी, पंचायतों से विभिन्न स्वयंसेवक व युवा उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.