हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया हैं. घटना हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के कस्बे लदरौर में बीते कल बुधवार शाम एक तेज़ रफ़्तार कार और बाइक के बीच ज़ोरदार टक्कर होने के कारण बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान झरलोग मोनिका ने बताया कि लदरौर खुर्द विद्युत सुब स्टेशन के करीब एक हाईवे बसस्टॉप पर भोटा से जाहु की और जा रही बस यात्रियों के लिए स्टॉप पर खड़ी हुई थी. इस दौरान पीछे से एक तेज़ रफ़्तार कार ने स्टॉप पर खड़ी बस को ओवरटेक करते हुए आगे निकली और सामने से आ रही बाइक से कार की ज़ोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सवार दूर एक नाली में जा गिरा जिस कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद बाइक सवार को घायल अवस्था में इलाज़ के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज़ के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई।
इस दर्दनाक हादसे में जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई उसकी पहचान साहिल पुत्र प्रवीण कुमार निवासी बस्सी के रूप में हुई र्है. इस मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी भोरंज द्वारा बताया गया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज़ कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हैं।