देश की राजधानी में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम इलाके से एक भावयक घटना सामने आई हैं। पालम में मंगलवार, आज तड़के सुबह एक घर में आग लग गई, जिसमें दम घुटने के कारण एक महिला की मौत हो गई। वहीं, घर में आग लगने के कारण पति व उसके दो बेटे मामूली रूप से ज़ख़्मी हो गए हैं।
पुलिस द्वारा बताया गया कि दिल्ली के पालम में स्थित गली नंबर 17 में रात के करीब 2 बजे एक घर में आग लग गई और जिस दौरान घर में आग लगी थी उस वक़्त परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। आग की सूचना पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और घर में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल अधिकारियों ने आग पर काबू पाया था।
घर में फसे परिवार के लोगों को दमकलकर्मियों और पड़ोसियों की मदद से बाहर निकाला गया। वही, दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद ही रेनू को बाहर निकाला गया क्यूंकि उसकी मौत हो चुकी थी और उसका शव भी आधा जला हुआ था।
पुलिस ने कहा कि हादसे में महिला की मौत हो गई और उसेक पति पप्पू गुप्ता और दोनो बेटे मामूली रूप से झुलस गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है।