सरकाघाट। निर्माणधीन जालंधर मनाली सरकाघाट धर्मपुर नेशनल हाईवे लगातार हजारों लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। रविवार रात को कंपनी द्वारा सड़क पर गटका डाला गया जिसके चलते अस्पताल रोड को जाने वाले सड़क में ईंटों से भरा हुआ ट्रक धंस गया। जिसे दोपहर 3:00 बजे तक लगातार प्रयासों के बाद निकाल तो दिया गया परंतु दूसरी और सड़क खुदाई के कारण टूटी सीवरेज पानी और जल निकासी की नालियों का सारा पानी कच्ची सड़क में दलदल बन गया जो भी वहां चढ़ाई चढ़ रहा था वह उसमें धंस रहा था। लाख कोशिशें के बाद कंपनी कोई भी हल नहीं निकाल सकी और जाम लगातार बढ़ता ही गया दो छुट्टियों के बाद सोमवार सबसे व्यस्त दिन होने फोन और रिटायरमेंट करवा चौथ की खरीदारी के साथ-साथ सरकाघाट में स्टेट टूर्नामेंट होने के कारण पहले ही भारी भीड़ थी। जिसके चलते इस जाम में हजारों लोगों को परेशान होना पड़ा यही नहीं जो बीज लेने किसान बाजार में आए थे वह भी शाम तक जाम में फंसे रहे हाईवे पर लगे जाम के कारण राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वापस जाने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ जोगिंदर नगर धरमपुर हमीरपुर बिलासपुर आदि शहरों को आने जाने वाले तमाम बाहरी लोगों को भी परेशान होना पड़ा गौरतलब है कि पिछले डेढ़ साल से जब से कंपनी ने हाइवे निर्माण का काम संभाला है तब से ये हाईवे आम लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और केंद्रीय मंत्रियों से इस जाम से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
Tags Himachal Latest News Himachal News Himachal News Today Himachal news update himachal pradesh Jalandhar Manali Sarkaghat Dharampur National Highway National Highway sarkaghat
Check Also
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा
चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …