हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में बद्दी पुलिस ने साई मार्ग पर स्थित एक आभूषण की दुकान से 7 अक्तूबर को एक कारोबारी को चकमा देकर दो लोग सोने की चेन लेकर भाग गए थे। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
7 अक्तूबर स्वयं को एक कंपनी में तैनात होने की बात कह कर बद्दी साई मार्ग पर एक सुनार की दुकान पर एक व्यक्ति गया और उसने पहले पांच हजार रुपये देकर एक लाख से अधिक की सोने की चेन को पसंद कर लिया। दूसरे दिन चेन लेने जब आया तो चेन को गले में डाल कर चेक करने लगा। कारोबारी को विश्वास था की पांच हजार रुपये देकर गया तो पैसे देकर ही जाएगा। लेकिन यह इतना शातिर निकला गले में चेन डालने के बाद अचानक पलक झपकते ही दुकान से बाहर आ गया और बाहर उसके साथी पहले से बाईक स्टार्ट करके तैयार था और उसके साथ भाग गया। कारोबारी जब तक दुकान से बाहर निकला तब तक वह लापता हो गया था।
बद्दी पुलिस ने कारवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिनकी सहायता से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल तथा चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस ने यूपी बदाऊं के संजू पुत्र नेम चंद व बृजेश को बद्दी क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है। मामले में अन्वेषण के दौरान यह भी पाया गया है कि उक्त आरोपियों ने हाल ही में बद्दी स्थित अन्य दो आभूषण दुकानों से भी कारोबारियों को चकमा देकर गहने चुराए हैं। जिसकी जांच जारी है तथा जल्द ही इन मामलों में चोरी किए गए आभूषणों को भी बरामद कर लिया जाएगा। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।