Breaking News

बद्दी में ज्वेलरी कारोबारी की दुकान से सोने की चेन लेकर फरार होने वाले दो अरोपी गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में बद्दी पुलिस ने साई मार्ग पर स्थित एक आभूषण की दुकान से 7 अक्तूबर को एक कारोबारी को चकमा देकर दो लोग सोने की चेन लेकर भाग गए थे। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

7 अक्तूबर स्वयं को एक कंपनी में तैनात होने की बात कह कर बद्दी साई मार्ग पर एक सुनार की दुकान पर एक व्यक्ति गया और उसने पहले पांच हजार रुपये देकर एक लाख से अधिक की सोने की चेन को पसंद कर लिया। दूसरे दिन चेन लेने जब आया तो चेन को गले में डाल कर चेक करने लगा। कारोबारी को विश्वास था की पांच हजार रुपये देकर गया तो पैसे देकर ही जाएगा। लेकिन यह इतना शातिर निकला गले में चेन डालने के बाद अचानक पलक झपकते ही दुकान से बाहर आ गया और बाहर उसके साथी पहले से बाईक स्टार्ट करके तैयार था और उसके साथ भाग गया। कारोबारी जब तक दुकान से बाहर निकला तब तक वह लापता हो गया था।

बद्दी पुलिस ने कारवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिनकी सहायता से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल तथा चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस ने यूपी बदाऊं के संजू पुत्र नेम चंद व बृजेश को बद्दी क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है। मामले में अन्वेषण के दौरान यह भी पाया गया है कि उक्त आरोपियों ने हाल ही में बद्दी स्थित अन्य दो आभूषण दुकानों से भी कारोबारियों को चकमा देकर गहने चुराए हैं। जिसकी जांच जारी है तथा जल्द ही इन मामलों में चोरी किए गए आभूषणों को भी बरामद कर लिया जाएगा। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

About admin

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.