मुम्बई में कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी ऐक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वे बीते एक साल से इंदौर में रह रही थी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। पुलिस ने मौके से किया सुसाइड नोट बरामद किया। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। तेजाजी नगर थाना पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वैशाली ने ज़ी टीवी, सोनी व दंगल टीवी के कई धारावाहिकों जैसे ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बिग बॉस’ जैसे कई टीवी सीरियलों में लीड रोल कर चुकी हैं