केलंग। रविवार को लाहुल में एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया हैं। इस सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही एसपी लाहुल स्पीति मयंक चौधरी खुद मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच के आदेश दिए। रविवार दोपहर बाद करीब तीन बजे लाहुल के जहालमा के समीप केलंग किलाड़ सड़क मार्ग पर टाटा सफारी कार नंबर एचपी 45 ए 0202 सड़क से करीब 100 मीटर नीचे लुड़क गया है। हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि मरने वालों की पहचान चन्द्रों देवी पत्नी देवी सिंह व राकेश कुमार पुत्र देवी सिंह तहसील पांगी चंबा तथा राकेश कुमार पुत्र लाल चन्द वीपीओ धनवास तहसील पांगी जिला चंबा के बीच रूप में हुई है।मयंक चौधरी ने कहा कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।जबकि पुलिस मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच में जुटी है। हादसे के चश्मदीदों के बयान कलमबंद किए जा रहे हैं। हादसे के शिकार हुए लोगों के सिर, छाती समेत अंगों में गहरी चोट लगी है। पुलिस के मुताबिक यह लोग टाटा सफारी में किलाड़ से मनाली की तरफ सफर कर रहे थे। जहालमा में देवी हिडिम्बा मंदिर के ठीक ऊपर केलांग किलाड़ सड़क से उनकी कार सड़क से करीब 100 मीटर नीचे लुड़क गई।