Breaking News

विजिलेंस ब्यूरो ने मार्केट कमेटी के ऑक्शन रिकॉर्डर को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार….

चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बुधवार को मार्केट कमेटी लुधियाना के नीलामी रिकॉर्डर हरि राम को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए राज्य सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अधिकारी को अशोक नगर, स्लैम टाबरी, लुधियाना निवासी सोनू की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है, जो गिल कोऑपरेटिव लेबर एंड कंस्ट्रक्शन सोसायटी, लुधियाना का सचिव है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और बताया कि उसकी उक्त सोसायटी लुधियाना शहर के बाजारों, मछली बाजारों आदि की सफाई का ठेका लेती थी। उक्त सोसायटी को मार्केट कमेटी लुधियाना द्वारा 01-04-2023 से 31-03-2024 तक की अवधि के लिए सब्जी मंडी लुधियाना के पास कारा-बारा चौक, बहादरके रोड की सफाई का ठेका आवंटित किया गया है।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मार्केट कमेटी का एक कर्मचारी हरि राम सचिव मार्केट कमेटी से सोसायटी के मासिक बिल पास करने की एवज में हर महीने 30,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है. उन्होंने रिश्वत मांगने के दौरान कथित दोषी कर्मचारी से हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और सबूत के तौर पर निगरानी ब्यूरो को सौंप दिया।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद लुधियाना रेंज की विजिलेंस ब्यूरो टीम ने आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़ी आगे की जांच जारी है और अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

About News Desk

Check Also

Haryana News

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पंजाब की सीमा से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा

चंडीगढ़। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीते कल किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.