सरकाघाट। निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने बताया कि बीत कल स्वीप कार्यक्रम व चुनावी साक्षरता क्लब द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुड्डी खाहन और ग्रांम पंचायत खुड्डी खाहन में स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती हेतु मतदाताओं का जागरूक होना और निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है और उन्हें सक्रियता से जोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) व चुनावी साक्षरता क्लब (ईएलसी) के माध्यम से ग्रामीणों को ईवीएम मताधिकार के महत्व के बारे जानकारी दी गई। उन्होंने लोगों को बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान में आपकी भागीदारी अति महत्वपूर्ण है।