सरकाघाट। व्यवस्था परिवर्तन के नारे से प्रदेश में और बदलाब के नारे से धर्मपुर में सता पाने के बाद पूरी व्यवस्था चरमराह गई है, पूरा विधानसभा क्षेत्र अपने आप को ठगा से महसूस करने लगा है, सड़क और स्वस्थ जोकि समाज के हर नागरिक की मुलभुत जरूरत है उनको ग्रहण लग गया है, प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिला सह मिडिया प्रभारी यश पठानिया ने कहा की बरसात होने की 5 महीने बाद भी सड़को की स्थिति ख़राब यहाँ तक की पिछली सरकार में लोगों की सुविधा के लिए गांव- गांव को सड़क से जोड़ा गया था उनको आज तक खोलने में लोक निर्माण विभाग धर्मपुर असफल रहा है जिस कारण लोगों को कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है, बरसात के कारण लोगों के घरों के पास लहसों को उठाने में रेता बजरी ना मिल पाने और सड़कों का ना खुलना चिंता बनी हुई है वहीं अगर हम स्वस्थ क्षेत्र की बात करें तो बहुत सारे हॉस्पिटल में जहां 24 घंटे डॉ की उपस्थिति रहती थी वहाँ भी व्यवस्था लाचार हो गई है।
धर्मपुर विधानसभा के संधोल क्षेत्र में इतिहास में आज से पहले स्वस्थ के लिए कभी इतना बड़ा संघर्ष वहाँ की स्थानीय जनता को नहीं करना पड़ा संधोल क्षेत्र के मातृशक्ति पिछले 20 दिनों से सड़कों पर अपनी मांगो को लेकर धरना, रोष रैली और क्रमिक अनशन पर बैठी हुई पर सरकार के कान पर जुँ तक नहीं रेंग रही है इन सब बातों कोई लेकर कई बारे प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन दिये जाने के बाद में स्थिति में कोई सुधार ना होना अपने आप में चुने हुए प्रतिनिधि के बारे में रोष आता और जनता अपने आप कोई ठगा सा महसूस कर रही है। यश पठानिया ने कहा की अगर सरकार ने और सम्बन्धित विभागों ने जनता की मांगो को पूरा नहीं किया गया तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में रोष व् धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी शुरूआत सरकार के एक साल से भी कम समय के कार्यकाल में हो गई है।