सरकाघाट। किसी भी समाज में स्वास्थ्य सुविधाएँ उनकी बुनयादी जरुरत होती है, आज़ादी के करीब 75 वर्ष बाद भी जिला के दुर्गम क्षेत्र संधोल में स्वास्थ्य सुविधाएँ चरमरा गई हैं और लोग एक अदद विशेषज्ञ डाक्टर और अल्ट्रासाउंड के लिए संघर्ष कर रहे है l पिछले करीब ग्यारह दिनों से महिलाओं ने खराब चिकित्सा सुविधाओं के लिए धरना दिया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई इन महिलाओं की नहीं हो पाई हैl उधर वीरवार को इन महिलाओं ने ये फैसला लिया है की अब ये महिलाएं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और समाजसेवियों के साथ मिलकर कल कैंप, पशु चिकित्सालय सड़क से होते हुए बाज़ार, बस अड्डा होते हुए वापिस मिनी सचिवालय तक विशाल रैली का आयोजन करेंगी और तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपेगीl इन महिलाओं ने यह भी साफ़ किया कि यह उनका आखरी ज्ञापन होगा उसके बाद ये अपने प्रदर्शन को और उग्र करेंगी जिसमे चक्का जाम, अनशन इत्यादि पर विचार किया जाएगी।
हालांकि, अभी तक इनका कहना है कि ये पूरी तरह शांतिपूर्वक अपना धरना प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन सरकार इनके प्रदर्शन को नज़रअंदाज कर हलके में ले रही है तभी तो इन तक कोई भी विभागीय अधिकारी तक नहीं भेजा गया जो इनसे इनकी समस्याओं को पूछ सकेl इन महिलाओं ने स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री से एक बार फिर आग्रह किया है की वे इनकी समस्याओं को तुरंत हल करवाने के लिए पहल करें l
ये हैं इन महिलाओं की मांगे
इन महिलाओं की मुख्य मांगों में पहली मांग अस्पताल में अल्ट्रा साउंड की मशीन को चालू करना, विशेषज्ञ डाक्टर, मिनी सचिवालय के अधूरे भवन का कार्य पूरा कर इसे जनता को समर्पित करना, निर्माणाधीन अस्पताल भवन के कार्य को पूरा कर जनता के लिए खुलवाना, औद्योगिक प्रशिक्षण संसथान संधोल के भवन को संसथान के हवाले करना, सैनिक विश्राम गृह के रुके कार्य को पूरा करवाना और स्थानीय नाले के चेनलाइजेशन के बंद कार्य को जल्द पूरा करवाना है l