मनाली। विधायक रवि ठाकुर ने लोकसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। केलंग में ब्लाक कांग्रेस केलंग के बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की। उन्होने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव संबंधी रणनीति तैयार कर दिशा निर्देश जारी किए। चार दिन के लाहुल दोरे के दौरान विधायक रवि ठाकुर ने लाखों के शिलान्यास व उट्घाटन किए।
रवि ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार की घोषणा के अनुरूप जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति में पहली जनवरी से महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए मिलना शुरू हो जाएंगें। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि जनजातीय उपयोजना की बैठक में भी उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विकास के कार्यों को समय पर पूरा करें। रवि ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। घाटी में स्की सलोप को तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार लाहुल स्पीति में अधिक से अधिक शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जाएगा।