सरकाघाट। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराड़ी (सजाओ पीपलू) शिक्षा खंड धर्मपुर-1 की सभी प्राथमिक,उच्च व वरिष्ठ पाठशालाओं के मुखियाओं की एक कार्यशाला खंड परियोजना अधिकारी व प्रधानाचार्य बीडी कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में गुणवता शिक्षा व मूल्य शिक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई बीडी कश्यप ने बताया की सभी बेहतर शिक्षा प्राप्त करें इसे लेकर प्रदेश सरकार कई ठोस कदम उठा रही है। प्रधानाचार्य ने इस एक दिवसीय बैठक में उपस्थित सभी विद्यालय प्रमुखों, एसएमसी अध्यक्षों का स्वागत व अभिनंदन किया व कहा की गुणवता शिक्षा व मूल्य शिक्षा सभी को मिले इसके लिये शिक्षकों के साथ समाज के सभी बुद्धिजीवीयों,समाजसेवियों व गैर सरकारी संगठनों को मिलकर काम करना होगा। इस उद्देश्य को लेकर बीते कल लंबी चर्चा की गई।
विद्यालय के विकास में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति सरकारी विद्यालयों के प्रति स्वामित्व भावना रखें इसके लिए उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार साँझा किए और इसके क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाई। किसी भी विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों अर्थात सिक्षकों, खेल मैदान, प्रयोगशाला, पुस्तकालय का अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी भी लाभ उठा पाएँ इसके लिए सरकार की क्लस्टर योजना कारगर साबित होगी। खण्ड परियोजना अधिकारी बीडी कश्यप ने कहा की आगामी 25 दिसंबर को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी पाठशालाओं के शिक्षक “शिक्षा में सुधार व विकास” विषय को लेकर सम्मेलन करने जा रहे हैं जिसमें धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। उन्होने कहा की यह माननीय विधायक की प्रगतिशील सोच का ही प्रतीक है की उन्होंने शिक्षा को लेकर पहल की है। शिक्षा व्यवस्था कैसी हो इस पर लंबी चर्चा सम्मेलन में की जाएगी जिसे भविष्य में सरकारी स्तर पर अमलीजामा पहनाया जाएगा।